How To Reduce Screentime
MOBILE / laptop आज हमारी life का अहम हिसà¥à¤¸à¤¾ बन चà¥à¤•à¥‡ है, हर छोटे बड़े काम के लिठहम mobile या laptop पर निरà¥à¤à¤° होते जा रहे है। जहां technology हमे आगे की ओर ले जा रही है वही बचà¥à¤šà¥‡, बड़े सब इसके आदि होते जा रहे हैं वà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤à¤¿ का जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ से जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ समय mobile या laptop पर ही गà¥à¤œà¤°à¤¤à¤¾ है जो की वà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤à¤¿ को शारीरिक और मानसिक रूप से पà¥à¤°à¤à¤¾à¤µà¤¿à¤¤ करता हैं।
आइठजानते है किन tips की help से आप screentime को reduce कर सकते है।
1) Scroll करने की आदत को छोड़ें – अगर आप की à¤à¥€ आदत है बार बार notification check करने की, Facebook, Instagram देखने की तो इसे बंद कर दे, à¤à¤• schedule बनाठजिसमे आप social media check करें।
2) Text की जगह call करें – screen time reduce करने के लिठtexting की जगह call का सहारा लें।
3) अपने screen time को track करें - आप जितना समय mobile / laptop पर बिता रहे हैं उसे track करें और अपनी screen limit set करें।
4) किताबों का सहारा लें – Technology की दà¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤¾ मे पà¥à¤¾à¤ˆ à¤à¥€ फोन या लैपटॉप पर ही हो रही है। लोग information के लिठmobile का सहारा लेते है screen time को reduce करने के लिठआप library जा सकते है, knowledge के लिठकिताबों का सहारा ले।
5) Photos कम खींचे – selfies, pictures लेना आम बात हैं। ढेरों photos लेने के बाद आप उनà¥à¤¹à¥‡ देखते है छाटते हैं इससे अचà¥à¤›à¤¾ के काम picture ले और जिस जगह पे है आप उसे enjoy करें, nature को enjoy करें
6) कोई new hobby develop करें – जितना time आप phone scroll करने मे देते है उसे replace करे अपनी new hobby के साथ, या आप अपने interest को ही अपनी hobby बनाà¤à¥¤
7) Without screen के meal को enjoy करें – कà¥à¤› वà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ की आदत होती है, खाते वकà¥à¤¤ फोन चलाने की, video देखने की, अपनी इन आदतों को बदले और सिरà¥à¤« खाने को enjoy करें।
8) Family के साथ कà¥à¤› plan करें – जो टाइम आप फोन पर वà¥à¤¯à¤¤à¥€à¤¤ करते है उसी टाइम को आप अपनी फॅमिली के साथ plan करे, आप free टाइम मे games खेल सकते है कही बाहर घूमने जा सकते है।
इनà¥à¤¹à¥€ कà¥à¤› टिपà¥à¤¸ को follow करके आप अपने सà¥à¤•à¥à¤°à¥€à¤¨ टाइम को reduce कर सकते हैं।